संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ड्रायव्हिंग लायसन्स’बाबत नवा नियम महाराष्ट्रात लागू..

चित्र
महाराष्ट्रात वाहन परवान्याबाबत मोटार वाहन (दुरुस्ती) कायद्यांतर्गत नवीन नियम लागू करण्यात आला आहे. वाहन परवाना (ड्रायव्हिंग लायसन्स) कालबाह्य झाल्यानंतर वर्षभराच्या आत परवान्याचं नुतनीकरण न केल्यास तुम्हाला चांगलाच दंड पडेल असे दिसत आहे.कारण खालील नवीन नियम महाराष्ट्रात लागू झालेला आहे. टाइम्स ऑफ इंडियाच्या वृत्तानुसार, “आम्ही सुधारित मोटार वाहन कायद्यांतर्गत काम करण्यास बांधील आहोत. महाराष्ट्राने राज्यातील सर्व 50 आरटीओमध्ये हा नवीन नियम लागू केला आहे” असे अधिकाऱ्यांनी कळविले आहे. नव्या नियमांनुसार, परवान्यासाठी तुम्हाला आता पुन्हा सर्व कागदपत्रे अपलोड करावी लागतील. बायोमेट्रिक करावे लागेल आणि लर्निंग टेस्टदेखील द्यावी लागेल. अनेक लोकांना अद्याप नवे नियम माहित नाहीत, ते नव्या नियमांबाबत अनभिज्ञ आहेत. जर आपला ड्रायव्हिंग परवाना एका वर्षापेक्षा अधिक कालबाह्य झाला तर आपल्याला लर्नर (प्रशिक्षणार्थी) म्हणून घेतले जाईल. याचा अर्थ आपल्याला पुन्हा एकदा लर्निंग लायसन्ससाठी अर्ज करावा लागेल आणि नंतर कायम परवान्यासाठी 30 दिवस प्रतीक्षा करावी लागेल. जर कालबाह्य परवान्यासह वाहन

केवल एक विलेन का किरदार निभाने के लिए 70 करोड़ की फीस ले चुका है यह अभिनेता

चित्र
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल जेठालाल न्यूज़ में, जहां आपको बॉलीवुड से संबंधित सारी खबरें मिलती है और आपका मनोरंजन होता हैम आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताएंगे जिन्होंने केवल एक विलेन का किरदार निभाने के लिए 70 करोड़ की फीस ली थी। तो चलिए शुरू करते हैं। Third party image reference हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान है। आमिर खान ज्यादातर फिल्मों में हीरो का किरदार निभाते हैं। लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था। और लोगों ने उनके किरदार को हीरो से ज्यादा पसंद किया था। Third party image reference आमिर खान ने फिल्म धूम 3 में विलेन का किरदार निभाया था। उन्होंने उस किरदार को निभाने के लिए 70 करोड़ की फीस ली थी। यही नहीं फिल्म के प्रॉफिट में भी उनका कुछ हिस्सा था। 70 करोड़ और प्रॉफिट लेने के बाद वह सबसे महंगे विलेन की सूची में शामिल हो गए थे। Third party image reference बात करें आमिर खान के वर्क फ्रेंड की, तो उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ल

महाराष्ट्र: 80 साल के इस बुजुर्ग ने रोक दी बीजेपी की गाड़ी

चित्र
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के रुझान लगभग स्पष्ट हो गए हैं. इसके मुताबिक बीजेपी को 2014 के मुकाबले कम से कम एक-चौथाई सीटों का नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ एनसीपी के सीटों की संख्या 50 के करीब जाती दिख रही है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के रुझान लगभग स्पष्ट हो गए हैं. इसके मुताबिक बीजेपी को 2014 के मुकाबले कम से कम एक-चौथाई सीटों का नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ एनसीपी के सीटों की संख्या 50 के करीब जाती दिख रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बना ले जाएगी लेकिन मराठाओं के सबसे बड़े और बुजुर्ग नेता शरद पवार ने सत्ताधारी पार्टी के किले में छेद जरूर कर दिया है. शरद पवार की उम्र 80 पार है. इसके बाद भी उन्होंने मौजूदा चुनाव में जिस तरह तरह से लड़ाई लड़ी है, रुझानों में जिस तरह से राज्य में बीजेपी की गाड़ी थमती नज़र आ रही है उसमें इस मराठा क्षत्रप का बड़ा रोल है. फ़िलहाल महाराष्ट्र विधनसभा चुनाव के जो रुझान आ रहे हैं उससे इतना साफ़ है कि वहां भारतीय जनता पार्टी को निजी तौर पर बड़ा नुक़सान हो रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 122 सीटें मिली थीं ल

बज गया बिगुल, महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में यहां जानें सब कुछ

चित्र
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर, 2019 को समाप्‍त होने जा रहा है. 90 सदस्‍यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर, 2019 को समाप्‍त होने जा रहा है. महाराष्‍ट्र और हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो गई है. नई दिल्‍ली : विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर, 2019 को समाप्‍त होने जा रहा है.  बीजेपी  चाहती है कि राज्य में वो बड़े भाई की भूमिका में रहे, लेकिन शिवसेना बीजेपी का दर्जा बढ़ाने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि शिवसेना को बराबरी से नीचे का फॉर्मूला मंजूर नहीं है. इस फॉर्मूले के मुताबिक शिवसेना चाहती है कि कुल 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी और शिवसेना 135-135 सीटों पर चुनाव लड़े और बाकी की 18 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ दी जाएं. हालांकि बीजेपी, शिवसेना को 100-110 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं दिख रही है. हालांकि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन तय है, लेकिन सीटों का बंटवारा

India News-Polstrat Maharashtra Opinion Poll 2019: इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और अन्य को मिल रही इतनी सीटें

चित्र
India News-Polstrat Maharashtra Opinion Poll 2019, Maharashtra Vidhan Sabha Chunaav: इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक आगामी चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र में 288 में से 155 सीटें जीत सकती हैं. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना को 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को इस चुनाव में 2014 से भी बुरी हार मिलने वाली है. Opinion Poll: महाराष्ट्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, शिवसेना, कांग्रेस, NCP को इतनी सीटें मुंबई.  इंडिया न्यूज़-पोलस्ट्रैट ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में इस चुनाव में बीजेपी को 155 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनने जा र

ड्वेन ब्रावो को डेट कर रही थी बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री, नाम जानकर चौंक जाएंगे

चित्र
Third party image reference वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं | हम आपको बता दें ड्वेन ब्रावो भले ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं पर उन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है | ड्वेन ब्रावो की दोस्ती कई सारे भारतीय खिलाड़ियों से हैं | वह महेंद्र सिंह धोनी के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं | लेकिन आज हम उस खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे जो ड्वेन ब्रावो को डेट कर रही थी | आइए जानते हैं वह अभिनेत्री कौन है | Third party image reference उस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम श्रिया सरन है | श्रिया सरन भारत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं | उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है | उन्होंने अपने फिल्मों की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी | पर वह कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं | हम आपको बता दें वह अजय देवगन के साथ दृश्यम फिल्म में नजर आई थी | Third party image reference खबरों की मानें तो श्रिया सरन और ड्वेन ब्रावो एक दूसरे को डेट कर रहे थे | यह दोनों कई बार साथ में लंच करत

राष्ट्रवादी कमबॅक करणार? पुण्यात राष्ट्रवादीचे ‘हे ८ उमेदवार’ मारू शकतात बाजी

पुणे शहर, जिल्हा आणि पिंपरी चिंचवड हे राष्ट्रवादीचा बालेकिल्ला म्हणून ओळखले जायचे. पण २०१४ ला देशात मोदीलाट आली. अगोदर लोकसभेला भाजपने देशात दणदणीत विजय मिळवला. नंतर झालेल्या महाराष्ट्रातील विधानसभा निवडणुकीत देखील करिष्मा दाखवत सत्तेवर असलेल्या आघाडी सरकारला खाली खेचले. २०१४ ला भाजपने राष्ट्रवादीच्या पुणे बालेकिल्यावर कब्जा केला. पुणे शहरात असलेल्या ८ हि मतदारसंघात भाजपचे आमदार निवडून आले. तर जिल्ह्यातील इतर मतदारसंघातहि भाजप सेनेला यश मिळालं. राष्ट्रवादीला फक्त ३ जागांवर विजय मिळवता आला होता. बारामतीमध्ये अजित पवार आणि आंबेगाव मतदारसंघात दिलीप वळसे-पाटील तर इंदापूर मध्ये दत्तात्रय भरणे हे विजयी झाले होते.पुणे आणि पिंपरी-चिंचवड शहरात राष्ट्रवादीचा सध्या एकही आमदार नाही. जिल्ह्यात राष्ट्रवादीचे फक्त ३ आमदार आहेत. पण यावेळेस मात्र यामध्ये बदल होण्याची शक्यता आहे. पुणे शहर, जिल्हा आणि पिंपरी चिंचवडमध्ये राष्ट्रवादी काँग्रेसचे वातावरण पुन्हा एकदा निर्माण झाले आहे, असे चित्र आहे. याच वातावरणाचे रूपांतर मतांमध्ये झाले तर पक्षाच्या जागांची संख्या ३ वरून ८ पर्यंत जाऊ शकते. पुण्यात यावेळ

IAS इंटरव्यू में पूछा - लाइफ की पहली सिगरेट कब पी थी, जवाब सुन अधिकारी हो गए हैरान

चित्र
लो करें Third party image reference यूपीएससी क्रेक करने का सपना हर साल लाखों स्टूडेंट्स देखते हैं. हालाँकि इसमें कामयाब सिर्फ गिने चुने लोग ही हो पाते हैं. कहते हैं यूपीएससी की एग्जाम सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती हैं. इसका लिखित टेस्ट आप पास कर भी ले तो इंटरव्यू निकाल पाना काफी मुश्किल होता हैं. इस इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसकी सामने वाले ने कल्पना भी नहीं की थी. इस इंटरव्यू के माध्यम से अधिकारी आपकी सोच और डिसीजन लेने की क्षमता जानना चाहते हैं. इससे उन्हें आपकी पर्सनालिटी का एक अंदाजा भी लग जाता हैं. यदि आप आईएएस बनना चाहते हैं तो इसमें किताबी ज्ञान के अलावा ऑन फिल्ड व्यवहार भी काफी मायने रखता हैं. इन दिनों यूपीएससी की परीक्षा देने के बाद कई विद्यार्थी रिजल्ट का इन्तजार कर रहे हैं. जिनका इसमें सिलेक्शन होगा उन्हें आगे इंटरव्यू के लिए जाना होगा. ऐसे में आज हम आपको 2017 में 568वीं रैंक हासिल करने वाले विकास मीणा के इंटरव्यू की कुछ झलकियाँ दिखाने जा रहे हैं. आप इस Mock इंटरव्यू को एक उदहारण के तौर पर समझ के अपना माइंड सेट तैयार कर सकते हैं. व

रेलवे में टिकट क्लर्क की बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

चित्र
दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली ने वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क और वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए आनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आनलाइन माध्यम से 20 नवम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। Google search engine पदों का विवरण-: पद का नाम- वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क और वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क पदों की संख्या- वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-160 वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 226 कुल संख्या-: 386 आयु सीमा-: उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है। श्रेणियों के आधार पर- सामान्य- 18-42वर्ष ओबीसी- 18-45वर्ष एसटी/एससी- 18-47 वर्ष शैक्षिक योग्यता-: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है कार्यस्थल-:  कर्नाटक (हुबली) Google search engine आवेदन की तिथि-: आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 17 अक्टूबर 2019 आवेदन करने की आखिरी तिथि- 20 नवम्बर 2019 आवेदन प्रक्रिया-: उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrchubli.in में जाके आनलाइन माध्यम

मर्दों को हमेशा खाते रहना चाहिए ये 3 चीजें, कमजोरी क्या होती है पता ही नही चलेगा

चित्र
Third party image reference आजकल बहुत से पुरुष खुद को फिट रखने के लिए कई तरह के प्रयास करते रहते हैं, लेकिन आजकल की बदलती जीवनशैली के कारण खुद को तंदुरुस्त रख पाना इतना आसान भी नही होता है, तो आज हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पुरुषों को जरूर खाना चाहिए, इससे पुरुषों का शरीर मजबूत और ताकतवर बना रहत है। ये है वो 3 चीजें Third party image reference 1- अश्वगंधा, सफ़ेद मुसली और शतावर का पाउडर रात में एक गिलास गुनगुने दूध में अश्वगंधा, सफ़ेद मुसली और शतावर का एक चम्मच पाउडर मिलाकर पीने से शरीर ताकतवर और मजबूत बनता है, दूध में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। Third party image reference 3- दूध और केला केले में पोटेशियम और कई अन्य जरूरी पोषक तत्व होते हैं, दूध के साथ सुबह नाश्ते में दो केले खाने से शरीर को भरपूर ताकत और ऊर्जा मिलती है, इसलिए पुरुषों को हर रोज इसका सेवन करना चाहिए। Third party image reference 3- खजूर पुरुषों को नाश्ते में सुबह दूध के कजूर का भी सेवन करना चाहिए, इससे शरीर को

दुनिया का सबसे महंगा सांप, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान

चित्र
आमतौर पर लोग कहीं भी सांप को देखकर बेहद डर जाते हैं और जहरीले सांप को लेकर तो हजारों किस्से-कहानियां सुनाई जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में कुछ सांप ऐसे भी है जिनकी कीमत हजारों लाखों में नहीं बल्कि करोंड़ों रुपये में होती हैं. ऐसे एक सांप की कीमत पर आप भारत के किसी भी शहर में अपना घर तक खरीद सकते हैं. जी हां उस सांप का नाम है ग्री ट्री पाइथन. ग्रीन ट्री पाइथन को दुनिया का सबसे महंगा सांप माना जाता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका रंग जो ग्रीन शेड्स यानी कि हरे रंग का होता है. दुनिया की सबसे महंगी चीजों पर रिपोर्ट देने वाली वेबसाइट द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक एक नीले रंग का भी पाइथन सांप होता है जो काफी रेयर माना जाता है. आमतौर पर यह कम ही दिखता है. इस वेबसाइट के अनुसार पाइथन सांप की कीमत करोड़ों रुपये में होती है. पाइथन सांप की यह सबसे महंगी प्रजाति इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. सांपों को पसंद करने वाले लोग और इस पर रिसर्च करने वालों के बीच यह गीन ट्री पाइथन काफी चर्चित माना जाता है. ग्रीन

इस 14 वर्ष की लड़की को अपनी सुंदरता पड़ी भारी, हॉट होने के कारण स्कूल से निकाला

चित्र
हमेशा आप ने यही देखा होगा जिस छात्र या छात्रा ने नियम फॉलो नहीं किये उन्‍हें ही स्‍कूल से निकाला जाता था। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अजीब घटना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर इस 14 साल की लड़की को उसके ज्यादा सुंदर होने के कारण स्‍कूल से निकाल दिया गया है। Third party image reference इस लड़की का नाम केली शेन है। केली की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने अपने स्कूल में अपना ब्लेजर उतारा था। स्‍कूल के शिक्षकों ऐसा महसूस हुआ कि केली अपना ब्लेजर उतारकर अपनी हॉटनेस दिखा हैं। इस घटना से केली के माता पिता बहुत परेशान है। Third party image reference केली की मां ने कहा यदि स्‍कूल में किसी को गर्म महसूस हो रही है तो अपना ब्लेजर उतार सकता है। लेकिन यह गलत है कि ब्‍लेजर उतारने के कारण किसी को स्कूल से निकाल दिया जाए। केली इंग्लैंड के साइरस एकेडमी नॉर्थ में पढ़ती है। Third party image reference इस पर आपकी क्‍या राय है कमेंट में जरूर बताएं, ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

आइए जानते है आखिर क्यों इस फाइटर को WWE से क्यों निकला गया

चित्र
दोस्तों अगर आप WWE प्रेमी है तो आपको बूगीमैन के बारे में जरूर पता होगा। बूगीमैन जब भी रिंग में आते थे तो अपने गिमिक के दम पर वो दर्शको को डरा देते थे। भले ही बूगीमैन का कैरियर ज्यादा लम्बा नहीं चला लेकिन वो जब तक WWE में थे उन्होंने दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया। बूगीमैन को पहचान उनके गिमिक कैरक्टर की वजह से मिली जिसमे वो काफी डरावने लगते थे। आज मैं आपको बताने वाला हूँ की बूगीमैन को WWE से क्यों निकाला गया था जिसके बाद वो कभी WWE में नजर नहीं आये। पूर्व रेसलर बूगीमैन का डब्लू डब्लू ई (WWE) में डेब्यू साल 2005 में हुआ था। चाहे उनका डेब्यू थोड़ी देरी से हुआ, मगर अपने शुरुआती सालों में ही उन्होंने दर्शा दिया था कि वो एक मेन इवेंट सुपरस्टार हैं। उनका किरदार बेहतरीन और लुक आइकॉनिक था परंतु उनके इस रोल के हिसाब से WWE ने उन्हें कभी मौके नहीं दिए। जब बूगीमैन ने अपना इन-रिंग डेब्यू किया तो उन्होंने अपनी उम्र 30 बताई जो कि झूठ थी, असल में वो उस समय 40 की उम्र को भी पार कर चुके थे। इस झूठ के बावजूद उन्होंने उम्र को अपने प्रदर्शन के आड़े नहीं आने दिया। टॉप पर पहुँचने के ल