रेलवे में टिकट क्लर्क की बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली ने वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क और वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए आनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आनलाइन माध्यम से 20 नवम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण-:
पद का नाम- वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क और वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क
पदों की संख्या- वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क-160
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 226
कुल संख्या-: 386
आयु सीमा-:
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
श्रेणियों के आधार पर- सामान्य- 18-42वर्ष
ओबीसी- 18-45वर्ष
एसटी/एससी- 18-47 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-:
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है
कार्यस्थल-: कर्नाटक (हुबली)
आवेदन की तिथि-:
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि- 17 अक्टूबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 20 नवम्बर 2019
आवेदन प्रक्रिया-:
उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrchubli.in में जाके आनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया-:
उम्मीदवार का चयन आनलाइन परीक्षा के परिणाम और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
हर रोज नयी और हर तरह की जाब का नोटिफिकेशन पाने के लिए सबसे ऊपर जाके पीले बटन को दबा कर फालो कर सकते हैं और साथ ही साथ लाइक कमेंट और सेयर जरूर करें।https://www.employmentalert.in/2017/12/Indian-Army-sarkari-govt-jobs.html?m=1
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें