ने हाल में अपनी नयी ड्रिंक लॉन्च की है। 125 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है जब मार्केट में उतारी है। हालांकि, यह ड़्रिंक सिर्फ जापान में उतारी गई है। लेकिन, अमेरिका के जॉर्जिया से प्रारम्भ हुई कोका कोला इसके विस्तार की योजना बना रही है। कोका कोला का हेडक्वार्टर अटलांटा में स्थित है। इंडिया में भी कोका कोला का 56 प्रतिशत (2017 तक) बाजार शेयर है। कोका कोला ने अपना बिजनेस एक खास फार्मूला के दम पर फैलाया है। लेकिन, ये फॉर्मूला क्या है यह एक गोपनीय है। कोका कोला का ये फॉर्मूला आज तक एक तिजोरी में बंद है। ये तिजोरी अटलांटा में ही है। हालांकि, फॉर्मूले को लेकर हमेशा से टकराव रहा है। कई बार फॉर्मूले के मार्केट में लिक होने की बात सामने आई, लेकिन इस मामले में कंपनी का दावा कुछ व ही है। कोका कोला के गोपनीय फॉर्मूले को लेकर भले ही चर्चा रही हो, लेकिन इस फॉर्मूले का पता कंपनी के अधिकारियों तक को नहीं है।कंपनी के सिर्फ दो एग्जीक्यूटिव ही इसका राज जानते हैं। हालांकि, चर्चा यह भी है कि दोनों ही एग्जीक्यूटिव को आधा-आधा फॉर्मूला पता है। खास बात यह है, कि दोनों एग्जीक्युटिव्स को फॉर्मूला पता होने ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें